आज दोपहर मे मै जब अपने अस्पताल मे बैठा मरीजोंका इलाज कर रहा था तो एक medical representive मेरे कमरै मे आये और कहा कि सर आप आजकल कई विषयों पर लेख लिख रहे हैं
कभी हमारे विषय मे भी कुछ लिखियेगा ।
मैने सोचा अरे ये बात मेरे जेहन मे अब तक आई कैसे नही??
यही तो वो लोग हैं जो सभी चिकित्सकों को चाहे वो नये हो या प्रसिद्धीप्राप्त हो उन्हे V.I.P. होने का अहसास दिलाते हैं
उदाहरण के लिये चाहे हमारी marriage anniversaries हो या birthday हो हमेशा इनके द्वारा ही गुलदस्ते । greeting cards देकर हमे सम्मानित किया जाता है।
जैसा कि सबको पता है Teachers day हमेशा से सभी स्कूलों कालेजों मे हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। students
” गुरू गोविन्द दोनो खड़े वाला कसीदे पढ़ते नही थकते
पर क्या कोई जनप्रतिनिधि ये भी याद रखता है कि “डाक्टरस॔ डे भी होता है मुझे तो याद नही कि समाज का कोई तबका डाक्टरॅस डे पर मुझे सम्मानित करने आया हो
पर उसी दिन medical representatives के द्वारा ही हमे ढेरो फूल मालाओ गुलदसतो से सम्मानित किया जाता है।
हम सब चिकित्सकों को इनका आभारी होना चाहिये।
नये दवाइयों की समुचित जानकारी
नये medical journal.
नयी किताबें
और दूसरी ढेरों जानकारियां इनके द्वारा हमे प्रायः निशुल्क प्रदान की जाती हैं ।
वैसे देखा जाये तो इनकी जिन्दगी मे काम की अनिश्चितता हमेशा- बनी रहती है।
माह के 20/24 दिन घर परिवार से दूर रहिये
हमेशा खाने पीने रहने और टूर करने के लिये compromise करते रहिये
Appointments fix करिये ।घंटो इंतजार करिये
डाक्टर का मूड भांपिये ।कब कितनी किससे कैसी बात करनी है ।इस बात को समझते रहिये ।दवाइयों की दुकानों मे सप्लाई को लेकर मगजमारी करते रहिये ।कुल मिलाकर चुनौतीपूर्ण दुविधा और असुविधाजनक जिंदगी ।
भविष्य अनिश्चितता से भरा।रिटायरमेन्ट के बाद कोई पेंशन नही
सच मे इन सबके बाद भी ये हम चिकित्सकों को सहायता देने
हमेशा तत्पर रहते हैं
मुझे याद है अभी हाल ही मे मै मानसरोवर की कठिन यात्रा के बाद
कलकत्ता आया तो तबियत मेरी खराब सी थी मैने अपने परिचित
मेडिकल रिप्रें को फोन किया तो 15 मिनट के अंदर उन्होने मेरे
रहने खाने और वापसी की व्यवस्था की ।
कई मौके जीवन मे ऐसे आये कि मुझे खासकर सफर के समय किसी अचानक सहायता की जरूरत महसूस हुई तो मैने अपने
परिचित मेडिकल रिप्रे॥ मित्रों का सहारा लिया और हर बार मुझे समुचित response मिला ।
आज मै आप सब मेडिकल representatives का आभार वयक्त कर रहा हूँ ।
क्योकि ये तो किस्मत की ही बाते हैं और मुझे पताहै कि इनमे से बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत कम नंबरो से pre medical test
मे पास होने से वंचित रह गये वरना ये भी हम चिकित्सकों के बीच मे रहकर जनसेवा कर रहे होते
आशा । कि आगे भी ये लोग हम चिकित्सकों और pharmaceutical companies के बीच एक साथ काम करते रहेंगे और आपसी सद्भाव को कायम रखेंगे
Dr Sameer Gupta Ms ortho. Gwalior










